Himachal Pradesh: सीएम सुखविंदर सिंह ने पीएम से की मुलाकात, PMO ने ट्वीट कर दी जानकारी

Himachal Pradesh: सीएम सुखविंदर सिंह ने पीएम से की मुलाकात, PMO ने ट्वीट कर दी जानकारी
PM Narendra Modi CM Sukhwinder Singh Sukhu

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने 24 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. पीएमओ (PMO) की तरफ से टिवीटर (Twitter) पर तस्वीर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गयी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात है. 

आपको बता दे कि, इससे पहले 23 जनवरी को उन्होंने राष्ट्रपति (President) और उपराष्ट्रपति (Vice President) से भी मुलाकात की थी. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) को राज्य में जीत मिली थी, जिसके बाद पार्टी की तरफ से सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनाया गया था.

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सीएम कार्यालय (CM Office) की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि, मुख्यमंत्री ने नेताओं से शिष्टाचार भेंट की है. बयान में कहा गया, ‘‘हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को नयी दिल्ली (New Delhi) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से मुलाकात की. यह एक शिष्टाचार भेंट थी.

धनखड़ (Dhankhar) से मुलाकात के बाद सुक्खू ने कहा कि, उन्होंने विकास और जनकल्याण के कई मुद्दों पर चर्चा की मुख्यमंत्री कार्यालय ने सुक्खू के हवाले से एक ट्वीट में कहा कि, ‘‘हिमाचल के विकास संबंधी विभिन्न मुद्दों पर उपराष्ट्रपति से मिलना और बातचीत करना अद्भुत रहा.''